पहलवानों ने की अनुराग ठाकुर से मुलाकात, अनुराग के सामने रखी 5 मांगे

KNEWS DESK :  पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक आज 7 जून को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलने उनके आवास पहुंचे| दोनों ने अनुराग ठाकुर के सामने 5 मांगें रखते हुए कहा कि रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए और फेडरेशन का अध्यक्ष किसी महिला को बनाया जाए|

6 जून को अनुराग ठाकुर ने कहा था कि सरकार पहलवानों से बातचीत के लिए तैयार है| हमने उन्हें दोबारा बुलाया है| 24 जनवरी को खेल मंत्री और पहलवानों के बीच बैठक हुई थी फिर पहलवानों ने आंदोलन बंद कर दिया था|

4 जून को पहलवानों ने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी| इसके पश्चात बजरंग, साक्षी मलिका और विनेश फोगाट ने रेलवे में ड्यूटी जॉइन करी जिससे खाप और किसान नेता नाराज हो गए|

पहलवानों  ने अनुराग ठाकुर के सामने रखी  5 मांगें

♦ WFI का अध्यक्ष महिला हो

♦ बृजभूषण या उनकी फैमिली का कोई मेंबर WFI का हिस्सा न रहे

♦ WFI के चुनाव निष्पक्ष तरीके से कराए जाएं

♦ रेसलर्स पर दिल्ली में दंगा फैलाने की FIR रद्द हो

♦ बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाए

About Post Author