खेती छोड़ते ही किसान हो गए अमीर! कमा रहे 40 हजार का मुनाफा

KNEWS DESK-  हरियाणा के किसान बागवानी खेती की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं क्योंकि किसानों को बागवानी फसलों को करने से ज्यादा मुनाफा हो रहा है| यहां के किसान पारंपरिक फसलों के इतर फूल की खेती भी कर रहे हैं|  इससे किसानों की हालात पहले से बेहतर हो गए हैं. खास बात यह है कि यहां के किसान गेंदा, चंपा और चमेली के साथ- साथ कई विदेशी फूलों की भी खेती कर रहे हैं, जिसकी मार्केट में बहुत अधिक डिमांड है. लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं गुलाब की खेती करने वाले किसानों के बारे में| यहां के हरसाना गांव में करीब 100 एकड़ में किसान गुलाब की खेती कर रहे हैं| इससे इनकी बंपर आमदनी हो रही है|

हरसाना गांव के किसान पहले धान- गेहूं जैसी पारंपरिक फसलों की खेती करते थे| इससे उन्हें उतना अधिक मुनाफा नहीं हो रहा था|  ऐसे में किसानों ने बागवानी फसलों की खेती करने का प्लान बनाया. इसके बाद किसानों ने गुलाब की खेती शुरू की| अभी इस गांव में उगाए गए गुलाब की सेलिंग हरियाणा ही नहीं, बल्कि दिल्ली में भी हो रही है. रोहित नाम के एक किसान ने बताया कि होली, दिवाली और अन्य पर्व-त्योहारों पर फूलों की मांग बहुत अधिक बढ़ जाती है, जिससे कीमत में उछाल आ जाती है. ऐसे में मुनाफा भी कई गुना बढ़ जाता है|

एक एकड़ में 2000 पौधे

बागवानी के लिए किसान राजस्थान के गंगानगर से गुलाब के पौधे मंगवाते हैं| आपको बता दें कि एक पौधे की कीमत 20 रुपये होती है|  इस तरह एक एकड़ में फूल की खेती करने पर 40 हजार रुपये के पौधे मंगवाने पड़ते हैं क्योंकि एक एकड़ में 2000 पौधों की जरूरत होती है  वहीं, पौधों को कीड़ों के हमले से बचाने के लिए कीटनाशकों का स्प्रे. करना पड़ता है  फिलहाल, इस गांव के किसान गुलाब के फूल बेचकर महीने में 35 से 40 हजार रुपये की कमाई कर रहे हैं| इस तरह यहां के किसान साल में गुलाब के फूल बेचकर 4 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमा रहे हैं|