नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों पर दिल्ली पुलिस ने बीती 28 मई को देर शाम FIR दर्ज कर ली है। FIR दर्ज होने पर बजरंग पुनिया ने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक घर वापस नहीं जाऊंगा।
दरअसल आपको बतो दें कि 1 महिने के ऊपर से लगातार जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के पहलवान सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कल पहलवानों के द्वारा नई संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने के लिए जा रहे थे जहां पर पुलिस ने पहलवानों को बलपूर्वक हटाया था। घटना की कई तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें पुलिस महिला पहलवानों को खींचकर ले जा रही है।
FIR पहलवानों के खिलाफ हुई दर्ज
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया के साथ ही कई अन्य पहलवानों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 147,149,186,188,332,353, PDPP एधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि पहलवानों के जो भी आर्गेनाइजर थे उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
नए संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन
जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को संसद भवन के उद्घाटन के दौरान पहलवानों ने महिला महापंचायत का ऐलान किया था। जिस दौरान हरियाणा के कई इलाकों से किसान भी दिल्ली पहुंचने लगे थे। लेकिन उन्हें दिल्ली बॉर्डर पर ही रोक दिया गया। वहीं, जब पहलवान संसद भवन की ओर बढ़ने लगे तो, पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए पहलवानों के तंबू को हटा दिया। इस दौरान धक्का-मुक्की हुई तो, पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत कई पहलवानों को हिरासत में ले लिया गया। हालांकि बाद में सभी पहलवानों को देर रात रिहा कर दिया गया था।
बजरंग पुनिया ने कही बड़ी बात
पहलवान बजरंग पुनिया ने कही बड़ी बात। जहां एक तरफ दिल्ली पुलिस जंतर-मंतर से पहलवानों के तंबू उखाड़ दिए हैं तो वहीं दूसरी तरफ पहलवान बजरंग पुनिया का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा वो घर नहीं जाएंगे। पुनिया ने कहा कि वो बाकि पहलवानों के साथ मिलकर तय करेंगे कि उन्हें आगे क्या करना है।
साक्षी मलिक ने लगाए गम्भीर आरोप
बता दें कि FIR दर्ज होने के बाद पहलवान साक्षी मलिक का एक ट्वीट सामने निकलकर आ रहा है। ज्समें साक्षी मलिक ने लिखा है कि ‘यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण पर FIR दर्ज करने में 7 दिन लगे। वहीं, शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले पहलवानों पर 7 घंटे में ही FIR दर्ज कर ली गई। क्या इस देश में तानाशाही शुरू हो रही है. सरकार का खिलाड़ियों पर बर्ताव दुनिया देख रही।’ साक्षी मलिक ने आगे कहा कि पहलवानों का विरोध अभी खत्म नहीं हुआ है और वो फिर से जंतर-मंतर पर वापस लौटेंगे।