नाना पटोले का बड़ा बयान, कहा – ‘मेरा लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना’

KNEWS DESK : नाना पटोले ने बड़ा बयान देकर अपनी इच्छा जताई है|उन्होंने सोलापुर में कहा कि मेरा लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है|उन्होंने इस बात को लेकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग तैयारी शुरू कर दो| हम आप से सांसद चुनने की गारंटी चाहते हैं|इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यहां कौन आता है और कुछ भी कहता है| यह लड़ाई कांग्रेस की है|जिस कांग्रेस ने इस देश को आजादी दिलाई, जिस कांग्रेस ने देश को महाशक्तिशाली बनाया, उससे पूछा जा रहा है कि उसने 75 साल में क्या किया? उन्हें दिखाओ कि हम क्या कर सकते हैं|

 

पटोले ने आगे कहा कि कांग्रेस ने बैंक, एलआईसी जैसे कई सार्वजनिक उद्यम बनाए| हमनें जनता के पैसे से जनता के लिए गतिविधियां बनाई हैं|उन गतिविधियों को सरकार द्वारा हर दिन बेचा जा रहा है|आगे अपील में कहा कि वह इस चुनाव में कांग्रेस के एक सिपाही की तरह आजादी की लड़ाई लड़े|

पटोले ने कहा कि भारत के पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश के लिए बलिदान दिया|राजीव गांधी ने हमारे देश के लिए बहुत काम किया|जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने तो विमान चलाने वाला देश क्या चलाएगा? ऐसी आलोचना बीजेपी ने की थी| असल में, मैं ऐसी बीजेपी से नफरत करता हूं|देश को कैसे चलाना है, इसकी मिसाल राजीव गांधी ने पेश की|राजीव गांधी हमेशा कहते थे कि दुनिया इस देश के हर व्यक्ति के हाथ में होनी चाहिए|ट्रंक कॉल में दिन लग जाते थे| कंप्यूटर की शुरुआत राजीव गांधी ने की थी|राजीव गांधी की देन है कि कंप्यूटर इंजीनियरों को दुनिया के पिछले हिस्से को देखने का मौका मिलता है| नाना पटोले ने ये भी कहा है, उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में अल्पावधि मिला है लेकिन उनका काम बहुत बड़ा है|आज देश की क्या स्थिति है? बीजेपी पार्टी देश की जनता को लूटने, दरिद्र बनाने और गुलामी में वापस लाने की मानसिकता के साथ सत्ता में है|

About Post Author