KNEWS DESK : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन का उद्घाटन कराए जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विरोध किया| कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं|
आपको बता दें कि पीएम मोदी के द्वारा 28 मई को नवनिर्मित संसद का उद्घाटन किया जाएगा|संसद भवन का निर्माण पूरा होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रधानमंत्री से मुलाकात में पीएम के द्वारा संसद भवन के उद्घाटन का आग्रह किया था| लोकसभा सचिवालय ने गुरुवार (18 मई) को यह जानकारी दी थी|
राहुल गांधी के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटकर जबाव दिया है| उन्होंने कहा कि संसद भवन बनाने का पूरा प्रयास नरेंद्र मोदी जी का है|नरेंद्र मोदी के कोई अच्छे काम राहुल गांधी को नहीं दिखते हैं|
संसद भवन के उद्घाटन की तारीख सामने आने पर पहले भी कांग्रेस ने सवाल उठाया था|असल में, विनायक दामोदर सावरकर का 28 मई को जन्मदिन है| ऐसे में सवाल यह उठ रहा हैं, कि 28 मई को चुनना महज संयोग है, या फिर ये कोई कार्ययोजना है|
नए संसद भवन को कांग्रेस ने पीएम मोदी के ‘व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा वाली परियोजना’ बताते हुए इसकी जरूरत पर विरोध किया है| कांग्रेस ने कहा था, ऐसी इमारत की क्या जरूरत है, जब विपक्ष की आवाज बंद कर दी गई है|
नए संसद भवन की राज्यसभा में 384 सदस्यों और लोकसभा में 888 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है|जबकि वर्तमान के संसद भवन में ऐसा नही है|उसमे लोकसभा में 550 और राज्यसभा में 250 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था है|
संसद की नई इमारत सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसके चलते नई दिल्ली में देश के पॉवर सेंटर का नवीनीकरण किया जा रहा है| इसके तहत केंद्रीय लोक निर्माण विभाग राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर की सड़क का नवीनीकरण, एक सामान्य केंद्रीय सचिवालय का निर्माण, प्रधानमंत्री का एक नया कार्यालय और आवास, और एक नया उपराष्ट्रपति एन्क्लेव का निर्माण कर रहा है|