उत्तराखंड: देहरादून में ऐलिवेटेड रोड को लेकर बनी फिजिबिलिटी रिपोर्ट पर आइआइटी विशेषज्ञों ने दी राय। राजधानी देहरादून में यातायात व्यवस्था को कायम रखना एक बड़ी चुनौती बनती जा रहा है। लोगों को रोज जाम से जूझना पड़ता है। ऐसे में शहर की सड़कों पर वाहनों का दबाव भी बढ़ता जा रहा है। खासकर बाहर के शहरों से आये लोग जब अपनी गाडियों में शहर में प्रवेश करते हैं तो वाहनों की संख्या से ट्रैफिक जाम की स्थिती बन जाती है। ऐसे में मसूरी व अन्य स्थानों में घूमने आये लोगों के लिए एलिवेटेड रोड एक बेहतर विकल्प है।
ऋषिपर्णा नदी पर बनेगी एलिवेटेड रोड
देहरादून में प्रस्तावित बिंदाल-ऋषिपर्णा नदी पर एलिवेटेड रोड परियोजना पर फिजिबिलिटी सर्वे रिपोर्ट आइआइटी दिल्ली को भेजी। इस रिपोर्ट पर एक्सपर्ट ने अपनी राय भेजी है। सूत्रों के अनुसार विशेषज्ञों ने प्रस्तावित योजना की रिपोर्ट पर अभी अपनी पूरी सहमति नहीं दी है। विशेषज्ञों ने फिजिबिलिटी रिपोर्ट पर अपने सुझाव भी भेजे है, साथ ही कहा है कि रिपोर्ट पर अभी कुछ और बिंदुओं पर ध्यान देने की जरूरत है। वैसे तो योजना की शुरुआत साल 2019 में कर दी गयी थी लेकिन कोरोना के कारण इस इसको आगे नहीं बढ़ाया जा सका। इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु ने बीते वर्ष अप्रैल में योजना की पत्रावली तलब की। साथ ही इसके सर्वे रिपोर्ट को भी सहमति दे चुके थे। इसके साथ ही आइआइटी दिल्ली को इसको परीक्षण के लिए भेजा। जिसके बाद विशेषज्ञों ने रिपोर्ट पर अपने सुझाव दिए।।