उत्तराखंड/देहरादून : उत्तराखण्ड एक बन बाहुल्य राज्य है, जिससे यहां वनों और वन्यजीवों की संख्या भी अधिकता में पाई जाती है। अधिकतर गाँव भी वनों से सटे हुए हैं। ऐसे में आये दिन जंगली जानवरों के आबादी क्षेत्र में घुसने की खबरें आती रहती है। वन्य जीवों से लोगों का संघर्ष भी देखने को मिलता रहता है। ऐसे में लोगों का अपने क्षेत्र में किसी जंगली जानवर के घुसने की खबर से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक मामला आया है, देहरादून में विकासनगर क्षेत्र के सेलाकुई के एक गांव में जहाँ एक गुलदार वन क्षेत्र से निकलकर आबादी में घुस आया। गुलदार की खबर लगते ही लोग भयभीत हो गये। बात का पता चलते ही इलाके में रात्रि गश्त बढ़ा दी गयी। हालांकि गुलदार ने अभी तक किसी का कोई नुक्सान नहीं पहुंचाया है।
गश्त के दौरान नहीं दिखा गुलदार
सेलाकुई के एक गांव में बीते दो दिन पूर्व गुलदार के दिखने से भय का माहौल बना हुआ है। हालांकि गुलदार के हमले की कोई खबर नहीं आयी है। ऐसे में वन की एक टीम को रात्रि गश्त पर लगाया गया है। लेकिन फिर गुलदार नहीं दिखा, गुलदार को लेकर झाझरा टीम का कहना है कि गुलदार गलती से भटककर आबादी में पहुंचा होगा। साथ ही लोगों को कहा कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। वन रेंजर जितेन्द्र गुसाई ने गुलदार के गीली मट्टी में बने पद चिह्नों को देखकर बताया कि गुलदार की उम्र एक वर्ष है। साथ ही कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं। लेकिन सतर्कता को लेकर रात्रि गश्त चलती रहेगी |