कर्नाटक विधानसभा चुनाव । कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी को बुरी हार का सामना करना पड़ा है। सूबे की सत्ता अब कांग्रेस के हाथ में चली गई है। आंकड़ों को देखें तो चुनाव में कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत हासिल की हैं । 2018 में कांग्रेस को 80 सीटें मिली थीं। तो वही भाजपा 104 से 66 सीटों पर ही रहे गई थी। जेडीएस को भी 18 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा है। जेडीएस के केवल 19 प्रत्याशी ही चुनाव मे जीत कर पाए हैं। और चार सीटें अन्य के खाते में गईं।
बीजेपी को गद्दार बताया
तो वही आपको बता दे कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कर्नाटक चुनाव के परिणाम को लेकर भाजपा पर जमकर हमला किया है और उन्होंने बीजेपी को गद्दार पार्टी बताया और कहा कि ऐसी अंहकारी पार्टी लोगों के समर्थन के लायक नहीं है। उन्होंने कर्नाटक की जनता को बधाई दी है ।
चुनाव के नतीजों ने भाजपा को एक बड़ी चिंता भी दे दी है। वो यह है कि अगर यही हाल रहा तो अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।