KNEWS DESK 90 दशक में आयशा जुल्का के खूब चर्चे थे .उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.लेकिन कुछ फिल्में करने के बाद आएशा ने अचानक इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. बीते दिनों वे एक वेब सीरीज में नजर आई थीं. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल था .कि आखिर क्यों आएशा ने फिल्मी दुनिया को क्यों अलविदा कहा था.. हाल ही में इंटरव्यू में आएशा ने इस बारे में बातचीत की.
आएशा का फ़िल्मी सफ़र
आएशा ने तेलुगू फिल्मों से करियर की शुरुवात करी .इसके बाद जब वे अक्षय कुमार के साथ साल फिल्म ‘खिलाड़ी’ में नजर आईं तो उन्हें काफी प्रशंसा मिली और उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला. इसके बाद आएशा साल 1992 में आमिर खान के साथ फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ में नजर आईं और इस फिल्म ने उनके कॅरियर को नया उछाल दिया. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग स्किल्स से सिनेमाघरों में पसंद करी गयी|
आएशा ने हाल ही अपने कॅरियर को लेकर की बातचीत
आएशा का कहना था, ‘हर एक्ट्रेस अपने आपको आगे बढ़ाना चाहती है और ऐसे किरदार करना चाहती है जो उसे पहचान दिलाए. सिर्फ ग्लैम गर्ल बने रहना कोई नहीं चाहता और ऐसा ही कुछ मेरे साथ भी था. सिर्फ नाच गाना और हीरो के साथ रोमांस करना मुझे पसंद नहीं था. इस तरह का सिनेमा मुझे संतुष्ट नहीं कर रहा था इसलिए मैंने अपनी एनर्जी कहीं और लगाने का निर्णय लिया.’फिल्मी दुनिया को छोड़ने को लेकर उनका कहना था, ‘मेरे किरदार फिल्मों में अलग थे लेकिन वे सब एक समान ही थे. मुझे लगता है कि यदि मैं किसी प्रोजेक्ट के साथ जुड़ रही हूं तो मेरा किरदार उसमें वैल्यू एड करना चाहिए. यह तभी ही मुमकिन है जब मुझे परफॉर्म करने का मौका मिलेगा. लेकिन यदि मुझे सिर्फ प्रॉप की तरह ट्रीट किया जाता है तो यह मेरे लिए सही नहीं है इसलिए मुझे ऐसे किरदारों पर रोक लगानी पड़ी हर एक्ट्रेस चाहती है कि वह अपने काम के लिए पहचानी जाए.