KNEWS DESK : उत्तर प्रदेश में बारहवीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गये हैं| और अब तो हर शहर में ही धीरे धीरे परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया जा रहा है|12 के बाद सभी छात्र या छात्राएं कुछ न कुछ न करने के बारे में सोचते रहते हैं|अधिकतर लोग ग्रेजुएशन करते हैं|और कुछ तो सोचते यही हैं,कि कोई जॉब मिल जाए तो जॉब और पदाई दोनों एक साथ कर लेंगे|तो 12 के बाद अगर आप जॉब करने चाहते हैं|तो ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है|और ना ही इधर उधर भटकने की जरुरत है|बारहवी क्लास पास करने के बाद हम आप के लिए एक बहुत ही अच्छी जॉब अपोर्चुनिटी को पाने के लिए कुछ कोर्सेस लेकर आये हैं|इस कोर्स को करने के बाद आप अच्छी जॉब पाकर अपने कैरिअर को सफल बना सकते हैं|तो आइये हम आपको बताते हैं|कुछ ऐसे ही खास कोर्स के बारे में –
आप सभी बहुत अच्छी तरह जानते हैं|कि इस बढ़ती बेरोजगारी में नौकरी मिलना कितना मुश्किल हो गया है|और बेरोजगारी के कारण की बात करें तो ,देश की जनसंख्या में तेजी से होती वृद्धि बेरोजगारी के प्रमुख कारणों में से एक है|ऐसे में एक बेहतर जॉब पाने के लिए जरुरी नहीं कि आपको ग्रेजुअशन या पोस्ट ग्रेजुअशन ही करना पड़े|आप ये कुछ कोर्स करने के बाद भी अपनी बेहतर लाइफ बना सकते हैं|
♦ होटल मैनेजमेंट- अगर आप फूड इन्डस्ट्री में इच्छुक हैं| तो आप होटल मैनेजमेंट का कोर्स करके अपने कैरिअर की शुरुआत कर सकते हैं|यह कोर्स अनेक प्रकार की स्किल कमुनिकेशन आपको प्रोवाइड करता है|होटल मैनेजमेंट कोर्स में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर जिसमें कस्टमर सपोर्ट, कुकिंग, फ्रंट ऑफिस मैनेजमेंट, पर्सनालिटी डेवलपमेंट अत्यधिक शामिल है|इस कोर्स के दौरान आपको सिखाया जाता है, लोगों से बात करने का आकर्षित तरीका, अपनी सर्विसेज कैसे प्रोवाइड करें, होटल को अच्छी तरह मैनेज करना
♦ कंप्यूटर साइंस – आजकल के समय में किसी भी जॉब के लिए कम्पूटर की जानकारी होना बहुत जरुरी होता है|इसके लिए आप 12वीं के बाद कम्पूटर साइंस का कोर्स कर सकते हैं|कम्पूटर साइंस डिप्लोमा के बाद आप एक अच्छे लेवल पर जॉब पा सकते हैं|
♦ डिप्लोमा इन फार्मेसी – यदि आप एक शॉर्ट टर्म विशेष कोर्स का चयन करने की योजना बना रहे हैं, तो डी फार्मेसी आपके लिए एक सर्वश्रेष्ठ विकल्प है|यह एक ऐसा डिप्लोमा कोर्स है, जिसको करने के बाद आप सरल तरीके से मेडिकल की फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं|
एनीमेशन – थोड़े समय के कोर्स के बाद आप नौकरी करने में इच्छुक हैं,तो यह भी एक बहुत ही बढ़िया ऑप्शन है|एनिमेशन एवं मल्टीमीडिया में डिप्लोमा करने के बाद आप अत्यधिक नौकरी का ऑप्शन चुनने योग्य बन सकते हैं|वर्तमान समय में इसकी डिमांड काफी ज्यादा है और आप इसके माध्यम से अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं|