KNEWS DESK…..उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ 12 मई को लखनऊ में इस फिल्म को देखने का फैसला लिया हैं। तो वही पर up के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के द्वारा कहा गया कि द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने का बहुत ही अच्छा फैसला लिया गया है ।
आपको बता दें कि ब्रजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश वालों से अपील की कि ये फिल्म देखें और समझें कि हमारी बहनों ने क्या कुछ नही सहा है। द केरला स्टोरी फिल्म हम भी देखने के इच्छुक हैं । तो वहीं पश्चिम बंगाल ने इस फिल्म पर रोक लगा दिया गया है। बंगाल सरकार की तरफ से कहा गया है कि सरकार ने ये कदम उठाया है कि राज्य में नफरत और हिंसा की घटना को टाला जा सके। ब्रजेश पाठक के द्वारा कहा गया कि वहां के लोग इस फिल्म पर प्रतिबंध को स्वीकार नहीं करेंगे। ममता बनर्जी के फैसले को गलत साबित कर दिया है। तो वही ममता बनर्जी ने कहा कि इस फिल्म को तोड़-मरोड़ के पेश किया गया है, जिसका इरादा केरल को बदनाम करने का है।देश के कई राज्यों में इस फिल्म विरोध कर रहे हैं।