राजधानी में 18 लाख से अधिक का स्टाप फर्जीवाड़ा, डीएम ने कहा होगी सूत समेत वसूली

उत्तराखंड /देहरादून: राजधानी देहरादून में जमीन की खरीद फरोक्त जोरो पर है। बीते समय राज्य में सर्किल रेट में भी बढोत्तरी हुई थी। ऐसे में एक बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें 18 लाख से अधिक की स्टाप चोरी की बात सामने आयी है। जिलाधिकारी देहरादून सोनिका के निर्देश पर जांच में पाया गया कि स्टांप की चोरी बड़े स्तर पर चल रही थी। मामला सामने आने पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्टांप की चोरी करने वालों से अब ब्याज समेत वसूली की जाएगी। समय पर  न देने की स्थिती में अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया जायेगा।

 

जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई थी जांच

देहरादून में आज हर कोई अपना आवास बनाना चाहता है। साथ ही यहां कोमर्शियल कन्ट्रक्शन और फ्लैट का भी लगातार निर्माण हो रहा है। ऐसे में स्टॉप चोरी की सूचना जिलाधिकारी देहरादून को लम्बे समय से मिल रही थी। जिसपर उन्होंने जांच के निर्देश दिये। जांच में सामने आया कि ऐसे सात प्रकरण है, जिसमें स्टांप की चोरी की गयी है। जिसमें पाया गया कि संपत्तियों के विक्रय में स्टांप की गणना मानक के अनुरूप की नहीं जा रही। जिस कारण स्टांप में अदा की गयी राशि कम है। ये फर्जीवाडा 18 लाख रूपये से अधिक का है। इसपर अब आरोपियों से ब्याज समेत करीब 33 लाख रूपये से अधिक का जुर्माना वसूला जायेगा। स्टांप चोरी में पाये गये आरापितों को शीघ्र राशि जमा करने को कहा गया है। ऐसा न करने पर उनपर 10 प्रतिशत वसूली और की जाएगी।

About Post Author