उत्तर प्रदेश,बस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती पहुंच कर निकाय चुनाव का बिगुल फूंकते हुए कहा की अगर विकास का लाभ लेना चाहते हैं तो डबल इंजन के साथ ट्रिपल इंजन सरकार का इंजन लगाना होगा, सीएम ने कहा की बस्ती प्रभु श्रीराम के जन्म के लिए पुत्रेष्ठ यज्ञ की भूमि है, बस्ती जनपद न केवल पौराणिक दृष्टि से बल्कि ऐतिहासिक दृष्टि से इस का योगदान अविस्मरणीय है, साहित्यकारों की एक लंबी फेहरिस्त बस्ती से है, पिछली सरकारों की उपेक्षा का दंश भी बस्ती ने झेला, एक साहित्यकार को यह भी कहना पड़ा था बस्ती को बस्ती कहूं तो का को कहूं उजाड़, आज बस्ती इस मुहावरों से ऊपर उठ कर एक नए ओज और तेज के साथ डबल इंजन की सरकार में डबल स्पीड से विकास हो रहा है।
सीएम ने कहा प्रधानमंत्री के विजन को लेकर पिछले 6 साल से उत्तर प्रदेश सरकार काम कर रही है, 2017 से पहले नगर कूड़े के ढेर हुआ करते थे, शोहदों का आतंक हुआ करता था, व्यापारी रंगदारी देने के लिए मजबूर रहता था, नगरों ने जल जमाव की समस्या कहीं पेयुजल की समस्या रहती थी, पहले युवाओं के हाथों में तमंचे पकड़ाए जाते थे, आज हमने युवाओं के हाथों में टैबलेट पकड़ाने का काम किया है, 2 करोड़ युवाओं को सरकार टैबलेट उपलब्ध करा रही है, अब तक 20 लाख युवाओं को टैबलेट मिल चुका है, सरकार 3600 करोड़ की वेवस्था कर रही है, इस वर्ष टैबलेट के लिए सरकार 3600 करोड़ रुपए देगी, जिससे लाखों युवाओं को टैबलेट देंगे जिससे युवा टेक्नॉलजी से जुड़ सकेंगे, उन्हें उचित ट्रेनिंग दे सकें, जिससे यूपी में जो लाखों करोड़ों का निवेश हो रहा है, इस निवेश में उनके लिए नौकरी की संभावनाओं को आगे बढ़ा सकें, पिछले 6 सालों से उतर प्रदेश में शोहदों का आतंक नहीं है आज हमारी सिटी सेफ सिटी बन रही है, आज हमारे शहर स्मार्ट सिटी हो रहे हैं, यह परिवर्तन डबल इंजन सरकार का करिश्मा है, डबल इंजन सरकार के साथ ट्रिपल इंजन भी विकास का लगना चाहिए जिससे एक एक गरीब को बुनियादी सुविधाएं मिल सकें
मुख्यमंत्री ने कहा की विकास के लिए पैसों की कमी नहीं है, उस पैसे का सही रूप से उपयोग हो इस के लिए आज भारतीय जनता पार्टी आप के पास आई है, पैसों का सही प्रयोग डबल इंजन की भाजपा सरकार कर पाएगी, जलजमाव से मुक्ति मिलनी चाहिए, सड़क चौड़ी होनी चाहिए, हर घर नल योजना से जुड़ना चाहिए, ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान होना चाहिए, जन्म, मृत्यु प्रमाणपत्र के साथ की आय, निवास प्रमाण पत्र भी ऑन लाइन मिलना चाहिए, बीजेपी की डबल इंजन सरकार के साथ एक ट्रिपल इंजन भी विकास का जोड़िए बुनियादी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करिए, यही अपील करने आप के बीच बस्ती आया हूं