रिपोर्ट- द्विजेन्द्र मिश्रा
उन्नाव,शुक्लागंज। गंगाघाट नगर पालिका चुनाव में वार्ड नंबर 2 से भाजपा प्रत्याशी अंजू गुप्ता ने प्रचार के आखिरी दिन घर-घर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से आशीर्वाद लिया। प्रत्याशी अंजू गुप्ता ने बताया कि वह बराबर क्षेत्र में जनसंपर्क कर रही हैं। प्रचार के आखिरी दिन उन्होंने वार्ड में हर घर पहुंच कर लोगों से कमल वाले खाने पर मोहर लगाकर उन्हें भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वार्ड नंबर 2 में जो समस्याएं बनी हुई है, उन्हें ठीक करने के लिए उन्होंने लोगों को वचन दिया है। वही वार्ड की जनता भी अंजू गुप्ता को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विजई बनाने की बात कह रही है।