देहरादून :पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात का कार्यक्रम 30/04/2023 यानी रविवार को 100वां संस्करण प्रसारित होने जा रहा है.ऐसे में राज्य में भी ज्यादा से ज्यादा लोग पीएम मोदी के मन की बात सुन सकें.इसके लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलें के व सभीं स्कूलों न कॉलेजों व ग्राम सभा व सभी जगह कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था सुनिश्रित करने को कहा.
कल रविवार को हैं पीएम का 100 वां संस्करण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए गए मन की बात का कल 100वां संस्करण दोपहर 11 बजे प्रसारित होगा.कार्यक्रम में पीएम मोदी उन लोगों का जरुर बतलाते हैं जिनका समाज व राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाहन करते हैं.ऐसे तमाम लोग देश के अलग-अलग राज्य में अपने कार्यों से अलग पहचान बनाते हुए समाज को दिशा देने का काम भी करते हैं.मन की बात के कार्यक्रम में मोदी उन सभी लोगों की बात करते हैं.
जिलें के सारें अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
वहीं कल के मन की बात के कार्यक्रम के 100वां संस्करण को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के सभी स्कूलों व कॉलेजों,ग्राम पंचायतों व प्रशिक्षण संस्थानों को दिशा निर्देश देते हुए कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का दिशा निर्देश दिया.