जानिए क्या हुआ था जब अशनीर ग्रोवर ने लाइक कर दी थी मौनी रॉय की बिकिनी वाली फोटो

knews desk,  ‘शॉर्क टैंक इंडिया’ सीजन 1 का अहम हिस्सा रहे ‘भारत पे’ के को फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर आए दिन ही अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। मगर इस समय अशनीर ग्रोवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे वो बता रहे है कि किस तरह मौनी रॉय के चक्कर में उनकी डेट ख़राब हो गयी थी|

Ashneer Grover lesser-known facts: 5 things you probably didn't know about BharatPe co founder | GQ India

बता दें कि हाल ही में अशनीर ग्रोवर अपनी पत्नी माधुरी जैन के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल से मिले। इस दौरान दोनों ने कई सारी मजेदार बातें की थी जिनमे से एक किस्सा था मौनी रॉय का|

Ashneer Grover Revealed About His Wife

 

अशनीर ने बताया कि एक बार उन्होंने मौनी रॉय की बिकिनी पहने तस्वीर देखी, जो उन्हें अच्छी लगी थी। इसके बाद उन्होंने इस तस्वीर को लाइक कर दिया।

mouni roy bikini photos

इसके बाद उनकी पत्नी उनसे बेहद खफा हो गई थी। अशनीर ने बताया कि उनकी पत्नी इस बात से खफा नहीं थी की उन्होंने मौनी रॉय की तस्वीर को लाइक किया, बल्कि वो इस बात से खफा थीं कि उन्होंने मौनी की बिकिनी वाली तस्वीर को ही क्यों लाइक किया|

ashneer grover reveals getting in trouble with wi

अशनीर ने कहा, “मैंने माधुरी के गुस्से को देखते हुए तुरंत मौनी को अनफॉलो कर दिया।” इतना ही नहीं अशनीर ने मौनी के साथ-साथ उन्होंने और भी 15-20 एक्ट्रेस के अकाउंट्स को अनफॉलो किया, जिनमें सोनम बाजवा, दिशा पाटनी भी शामिल थीं|

amrita rao youtube show

 

About Post Author