रिपोर्ट :रेखा दुग्गल
दिल्ली: रोहिणी सेक्टर 20 में रहने वाला युवक ने अपनी प्रेमिका से कुछ विवाद हो गया था.जिसके बाद से युवक ने आत्महत्या कर ली.परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल में कराया भर्ती.जहां डॉक्टरों ने किया मृत घोषित.
देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 20 में रहने वाले आशु नाम के युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.वहीं जब परिजनों ने युवक के कमरे में जाकर देखा तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई.और आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
मृतक युवक के पिता का कहना हैं
वहीं युवक के पिता का कहना हैं कि आशु का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था .कुछ दिन पहले ही युवती के जानने वालों के साथ आशु का विवाद हुआ था.जिसके बाद युवक के घरवालों ने पास के थाने में जाकर इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.वहीं मृतक युवक के पिता ने बताया कि युवक के साथ मारपीट भी की गई.