बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली,घायल युवक को कराया गया अस्पताल में भर्ती

रिपोर्ट: जसवींदर

दिल्ली: भलस्वा डेरी इलाके में बदमाशों ने युवक को मारी कई गोलियां, युवक के सिर और पैर में लगी गोली , युवक की हालत नाजुक, इससे पहले भी जून 2022 में बदमाशों ने युवक पर किया था जानलेवा हमला चलाई थी गोलियां ।

बाइक सवार बदमाशों ने युवक के ऊपर जमकर बरसाई गोलियां

भलस्वा डेरी इलाके में 25 साल के युवक आसिफ उर्फ शाहरुख़ को बदमाशों ने कई गोलियां मारी , एक गोली युवक के सिर पर और एक गोली पैर पर लगी, युवक की हालत नाजुक है, गोली चलाने वाले निजाम, बल्ली, ईश्वर और शफीक ने चलाई आज गोली, इससे पहले भी जून 2022 में युवक पर हुआ था जानलेवा हमला इन्ही बदमाशों ने चलाई थी कई गोलियां और उसके घर पर किया था पथराव , परिवार का आरोप है कि सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई थी ,जिसकी वजह से बदमाशों के हौसले बुलंद हुए और आज उन्होंने युवक को जान से मारने की फिराक में कई गोलियां चलाई, जिसमें की एक गोली युवक के सिर और पैर में लगी है ।

गोली से घायल युवक के चाचा ने बताया

गोली लगने के बाद आनन-फानन में युवक को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया जहां पर युवक की हालत नाजुक होने की वजह से उसे दूसरे एलएनजेपी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है, परिजनों का कहना है कि इलाके के ही कुछ दबंगों निजाम ,बल्ली ,ईश्वर , शफीक ने आज युवक पर कई गोलियां चलाई, परिवार का आरोप है कि इससे पहले भी युवक पर जानलेवा हमला हो चुका है गोलियां चलाई गई थी सीसीटीवी फुटेज और शिकायत के बावजूद थाना भलस्वा डेरी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी जिसकी वजह से आज युवक पर जानलेवा हमला हुआ देखने वाली बात यह होती है कि अब इस गोलीकांड के बाद थाना भलस्वा डेरी पुलिस हमलावरों पर किस तरह की कार्यवाही करती है.