शादी का झांसा देकर युवक ने युवती के साथ कई सालों तक किया शारीरिक शोषण,पीड़िता पहुंची थाने

रिपोर्ट: रामगोपाल

 लक्सर:  युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर पांच साल तक उसका शारीरिक शोषण किए जाने तथा बार बार उसको गर्भनिरोधक गोलियां खिलाकर गर्भपात कराए जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

आपको बता दे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के थाना नागल के गांव निवासी एक व्यक्ति लक्सर एक अस्पताल में कार्य करता है। बताया जाता है कि उसका अपने ही गांव निवासी एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग हो गया फिर धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। इस बीच युवक ने युवती से वादा किया कि वह है उसके साथ शादी करेगा। इस बीच युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बना लिए। लेकिन इस बीच युवती गर्भवती हो गई उसने इसकी जानकारी युवक को दी। आरोप है कि इतना ही नहीं युवक द्वारा युवती को कई बार गर्भ ठहर जाने पर उसे गर्भनिरोधक गोलियां खिलाकर उसका गर्भपात भी करा दिया।

पीड़िता ने बताया कि

युवती का आरोप है कि जब उसने युवक से शादी किए जाने की मांग की तो उसने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद युवती ने उनके परिवार वालों को भी इस बात जानकारी दी तो उन्होंने भी उसकी बात मानने से इनकार कर दिया.

पुलिस का कहना हैं

वहीं पुलिस का कहना हैं कि पीड़िता के अनुसार उसने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.मामलें की जांच की जा रही है.