कमजोर इम्युनिटी के ये 5 लक्षणों को ना करें नज़रअंदाज

बहुत बार हम अपने शरीर की  कमजोरी का कारण नहीं पता कर पाते हैं, जबकि इम्युनिटी कमजोर होने से हमारा शरीर ही हमें कुछ लक्षणों का संकेत करने लगता है, लेकिन हम उनमें ध्यान नहीं दे पाते हैं, और उसे नजरंदाज कर देतें हैं, जिसके कारण हमारी बीमारी बढती चली जाती है

Week immunity symptoms : आपको बिमारियों से दूर रखने के लिए आपके शरीर में इम्युनिटी का सबसे बड़ा रोल होता है, अगर हमारा इम्युनिटी कमजोर रहेगा तो हमारे बीमार होने का कारण हमेशा बना रहता है, यदि हमारी इम्युनिटी मजबूत रहेगी तो हम स्वाश्थ्य हमेशा ठीक बना रहेगा, लेकिन आज हम आपको इम्युनिटी कमजोर होने के ऐसे 5 लक्षण बतायेंगे जो हमारी इम्युनिटी कमजोर होने पर दिखाई देंगे आइये जानते है इम्युनिटी कमजोर ये 5 लक्षण

 

1 – शरीर में सुस्ती : हमें कभी कभी अपने शरीर में आलस और सुस्ती का आभास होता है, यही आभास इम्युनिटी कमजोर होने का कारण होता है, इम्युनिटी वीक होने पर हमें खुद कमजोरी महसूस होने लगती है

2 – जल्दी जल्दी सर्दी जुकाम होना : यदि किसी की इम्युनिटी कमजोर होती है तो उस व्यक्ति को सर्दी जुकाम बहुत जल्दी जल्दी होने लगता है, यदि हमारा इम्युनिटी लेवल मजबूत रहता है तो हम ये मौसम के अनुसार होने वाली बिमारियों से बच सकते हैं, इम्युनिटी कमजोर होने के कारण हमें सर्दी जुकाम होना अनिवार्य है

3 – हर समय थकावट महसूस होना : अगर हमारे शरीर में इम्युनिटी लेवल कमजोर है , तब हमारे शरीर में हमें थोडा धक्का सा लगता है, जिस कारण हमारे शरीर का कोई भी हिस्सा दर्द होने लगता है, हमारे शरीर की उर्जा नष्ट होने लगती हैं, और शरीर में हर वक़्त थकावट महसूस होने लगती है

4 – पाचन तंत्र बिगड़ना : इम्युनिटी ख़राब होने का एक कारण यह भी है, की जा हमारा पाचन तंत्र बिगड़ जाता है तो भी हमारी इम्युनिटी कमजोर हो जाती है, इम्युनिटी कमजोर होने के कारण कब्ज, अपच, और एसिडिटी जेसी बीमारी भी होने लगती हैं, कभी कभी तो इम्युनिटी कमजोर के कारण पेट में दर्द भी होने लगता है

5 – घाव भरने में समय लगना : हमारे चोट लग जाने पर यदि हमारा इम्युनिटी कमजोर होता है तो हमारे घाव भरने में काफी समय लगता है, जिससे हो सकता है खुले की वजह से इन्फेक्शन भी हो जाए, इम्युनिटी अधिक हो तो हमारे शरीर में लगी चोट का घाव जल्दी एवं आसानी से भर जाता है, अगर आपको कभी भी इनमे से कोई भी लक्षण नज़र आयें तो आप उसे नजरअंदाज ना करें, फ़ौरन डॉक्टर से संपर्क करें

About Post Author