वीडियो रील बनना पड़ा महंगा, तीन सगे भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्टर:– रामगोपाल 

लक्सर:– लक्सर पथरी क्षेत्र के तीन सगे भाइयों को रील बनना व शोशल मीडिया पर वायरल करना भारी पड़ गया। लक्सर कोतवाली क्षेत्र की पथरी थाना पुलिस ने तीनों भाइयों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से लाइसेंसी बंदूक को भी बरामद कर लिया है। जिसके चलते तीनो भाइयो पर आर्म्स एक्ट के मुकदमा दर्ज किया गया है।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे तीन युवक बंदूक से फायरिंग करते हुए वीडियो रील बनाते नज़र आ रहे है। वही पथरी थाना पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए तीनो आरोपियों को लक्सर स्थित गाँव अलावलपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक यह तीनो आरोपी शहजाद, शहजान व निशार तीनो सगे भाई है। वही वीडियो रील बनने में प्रयुक्त की गई बंदूक लाइसेंसी बंदूक है जो कि निशार के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिस बंदूक को भी कब्ज़े में ले लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट 25 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.