रिपोर्ट: वीरेंद्र सिंह
जबलपुर : रमजान और ईदुलफितर पर्व में मुस्लिम बहुल क्षेत्र में पानी की किल्लत नगर निगम में शिकायत करने पर भी अधिकारी चुप.
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में नालबंद मोहल्ला स्थित चितई की होटल के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में पानी की किल्लत की वजह से वह आए दिन आधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगा रहे है.मगर उनकी परेशानी सुनने वाला कोई नहीं है.
वहीं इलाके की महिलाओं ने बताया कि उनकी गली में पानी की चार सालों से किल्लत झेल रही हैं. मगर नगर निगम अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी उनकी परेशानी पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है.
काम छोड़-छोड़कर जाते हैं दफ्तर
वहीं इलाके की महिला ने बताया कि वह पानी पाने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगा कर थक चुकी हैं.मगर उनकी पानी की फरियाद सुनने वाला कोई नहीं हैं.साथ ही साथ उन्होंने बताया कि सरकार पानी का टैक्स को पूरा लेती हैं मगर पानी अधूरा देती है.
‘अधिकारी देते हैं टरका’
वहीं महिला ने बताया कि इतनी शिकायत देने के बाद भी अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेगता है.अगर किसी अधिकारी के पास बार बार गई तो वह यह कहकर लौटा देते हैं कि तुम जाओं कल आऊंगा तुम्हारें इलाके में मगर उसके बाद से कोई नहीं आता.
वहीं महिला ने बताया कि जहां पूरा देश ईंद की खुशियां मना रहा हैं वहां हम पानी के लिए तरस रहे है.