सपा नेत्री का ज़िला अध्यक्ष पर रुपये लेकर चेयरमैन का टिकट बेचने का  लगाया आरोप

रिपोर्ट: दीपक चतुर्वेदी 

 बरेली:टिकट न मिलने से नाराज सपा नेत्री ने जिला कार्यालय के बाहर दिया धरना.

 

सपा कार्यालय पर एक महिला टिकट काटने को लेकर भूंख हड़ताल करके धरने पर बैठ गई। महिला का आरोप है कि जिलाध्यक्ष ने पैसे लेकर टिकट बेचा है। समाजवादी पार्टी की महिला मोर्चा की निवर्तमान प्रदेश सचिव राधा सोमवंशी ने बताया कि उसने फतेहगंज पश्चिमी से सीट जनरल होने पर चेयरमैन पद के लिए आवेदन किया था पर उसका टिकट काटकर किसी और को दे दिया गया। राधा ने यह भी बताया कि वह सपा में सदस्य के तौर पर जुड़ी और अपनी मेहनत के बल पर प्रदेश सचिव के साथ कई अन्य पदों पर रही। वह जिला अध्यक्ष से अपने टिकट काटने का कारण पूछ चुकी है पर अभी तक उसे कोई जवाब नहीं मिला। महिला के सपा कार्यालय में धरने की खबर से कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। महिला अपने धरने से उठने को तैयार नहीं थी बाद में कई लोगों के समझाने के बाद वह धरने से उठने को तैयार हो गई।

सपा के जिलाध्यक्ष ने बताया कि 

सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने मीडिया को बताया कि महिला बाथरूम जाने के साथ अपने बैठे के साथ कार्यालय में घुस आई और अपने बेटे के साथ धरने पर बैठ गईं । उन्होंने राधा से सवाल करते हुए पूछा कि क्या उन्होंने किसी से रुपये लेते हुए उन्हें देखा। फिलहाल अभी तक टिकट फाइनल नहीं हुए है। टिकट किसे मिलेगा उसे हाईकमान तय करेगा.

 

About Post Author