दुनिया में आबादी के मामले में सबसे आगे निकला भारत… चीन को भी छोड़ा पीछे

नई दिल्ली, भारत की आबादी चीन से 2.9 मिलियन अधिक हो गई है. संयुक्त राष्ट्र ने जनसंख्या कोष इसके आकंड़े जारी कर दिए है. दुनिया में अब भारत सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है. भारत में 15 साल से 64 साल की उम्र वाले 68 प्रतिशत लोग रहते है. यूएन ने पिछले साल भी इस बात का दावा किया था.

दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश भारत बन गया है. भारत ने चीन को भी जनसंख्या के मामले में पीछे छोड़ा दिया. साल  1950 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत आबादी के मामले में चीन से आगे निकल गया है. संयुक्त राष्ट्र ने जनसंख्या कोष के आंकड़े जारी कर बतीयी है कि भारत की जनसंख्या 142.86 करोड़ है. जबकि चीन की जनसंख्या 142.57 करोड़ है. भारत की जनसंख्या अब चीन के मुकाबले में 29 लाख ज्यादा है. संयुक्त राष्ट्र ने पिछले साल यह अनुमान लगाया था कि अगले साल तक भारत सबसे ज्यादा आबादी के मामले में चीन को पीछे छोड़ देगा.

NFPA की ‘द स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट, 2023’ ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट का नाम ‘8 बिलियन लाइव्स, इनफिनिट पॉसिबिलिटीज: द केस फॉर राइट्स एंड चॉइस’ है. यह आंकड़े ‘डेमोग्राफिक इंडिकेटर्स’ की श्रेणी में दिए गए हैं.

UNFPA के मीडिया सलाहकार अन्ना जेफरीज ने बताया, ‘हां, यह स्पष्ट नहीं है कि भारत ने चीन को कब पीछे छोड़ा है.’ जेफरीज ने कहा, ‘दरअसल दोनों देश की तुलना करना काफी कठिन है. क्योंकि दोनों देशों के डाटा कलेक्शन में थोड़ा अंतर है.’ उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट में यह साफ है कि चीन की आबादी पिछले साल अपने चरम पर पहुंच गई और अब इसमें गिरावट आने लगी है. वहीं भारत की आबादी फिलहाल बढ़ रही है. हालांकि भारत की आबादी के ग्रोथ रेट में  भी 1980 के बाद से गिरावट देखी जा रही है. इसका मतलब यह है कि भारत की आबादी बढ़ रही है लेकिन इसकी दर पहले के मुकाबले अब कम हो गई है.

भारत में सबसे ज्यादा है युवा 

रिपोर्ट में बताया गया है  कि भारत में 0 से 14 के बीच के 25 प्रतिशत लोग रहे थे. 10 से 19 साल के 18 फीसदी लोग है. 10 से 24 साल के 26 फीसदी लोग है. 15 से 68 साल के 68 फीसदी लोग है. 65 से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 7 प्रतिशत है. दूसरी और चीन में 0 से 14 साल के बीच 17%, 10 से 19 के बीच 12%, 10 से 24 साल 18%, 15 से 64 साल 69% और 65 से ऊपर के लोगों की संख्या 14% है.

About Post Author