शहर की सड़कों पर गड्ढा मुक्त अभियान दिख रहा बेअसर

शैलेन्द्र कुमार

बस्ती: उत्तर प्रदेश की सरकार भले ही सड़कों का जाल बिछाने और उसकी मरम्मत के लिए लगातार प्रयास कर रही है लेकिन उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में इसका विपरीत आप को देखने को मिलेगा सड़क गड्ढे में है या गड्ढे में सड़क है योगी सरकार भले ही सड़कों को सुधारने के लिए करोड़ों का सरकारी बजट लोक निर्माण विभाग को भेज रहा हो लेकिन बस्ती में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी का ध्यान गड्ढे वाली सड़कों पर नहीं जा रहा है

बस्ती जिले के ब्लॉक रोड से रौता चौराहे तक और रौता चौराहे से पक्के शहर के मेन मार्ग तक की सड़क पर जगह-जगह गड्ढे है, पीडब्ल्यूडी के ऑफिस के ठीक सामने गड्ढे वाली सड़कों से पीडब्ल्यूडी के ऑफिसर आते जाते हैं लेकिन उनका ध्यान उन गड्ढे वाली सड़क पर कभी नहीं पड़ा और कोतवाली के बगल से सिंचाई विभाग की ऑफिस होते हुए कैली मेन मार्ग तक और जिला अस्पताल से गोरखपुर जाने वाली रोड या यूं कहें कि सड़कों का जाल नहीं गड्ढों का जाल बिछा हुआ है बस्ती जिले में आए दिन इन गड्ढों के कारण एक्सीडेंट होते रहते हैं बड़ी बात यह है कि यह बस्ती जिले के मुख्य मार्ग हैं जहां जिले के सभी बड़े अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है लेकिन किसी अधिकारी का ध्यान गड्ढे वाली सड़कों पर नहीं पड़ा या यूं कहें कि अधिकारी अपनी आंखों पर पट्टी बांध रखे हैं और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा द्वारा गड्ढा मुक्त के नाम पर भी भेजी गई राशि का बंदरबांट कर रहे हैं

About Post Author