AUTO DESK, Sports Bike सेगमेंट में मौजूद स्पेस को देखते हुए Yamaha India लंबे अंतराल के बाद अपनी स्पोर्ट्स बाइक Yamaha R3 को वापस मार्केट में उतारने का फैसला किया है। कंपनी की ये सुपरस्पोर्ट्स बाइक को अपने ही सेगमेंट की नेकेड सिबलिंग MT 03 के साथ डेब्यू करेगी। हाल ही में आयोजित हुई Yamaha डीलर की बैठक में, दोनों मोटरसाइकिलों का खुलासा किया गया जिसमें भारत के लिए काफी संभावनाओं को तलाशा गया है। इस आर्टिकल में आप जानेंगे R3 और MT-03 दोनों की खासियतों की डिटेल।
Yamaha R3 और MT-03 दोनों एक समान हैं जिन्हें एक ही बेस पर तैयार किया जा रहा है। इन दोनों बाइक में मिलने वाला इंजन 321cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 41.4bhp की अधिकतम पावर और 29.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को दिया जाएगा।
सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो दोनों ही बाइकों में 130mm ट्रेवल के साथ KYB अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और 125mm ट्रेवल के साथ रियर मोनो-शॉक दिए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम में डुअल-चैनल ABS के साथ 298mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220mm रियर डिस्क ब्रेक को भी जोड़ा गया है। सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल होने के नाते, R3 बेहतर राइडिंग एर्गोनॉमिक्स के लिए क्लिप-ऑन हैंडल और कम डिजाइन वाले फ्यूल टैंक के साथ आती है।
दूसरी ओर, MT-03 ज्यादा प्रैक्टिकल स्टैंस का फील देती है जिसमें 780mm की ईजी हाइट सीट ऊंचाई रखी गई है। Yamaha के अनुसार, MT-03 का 573mm स्विंगआर्म सवारी की सुरक्षा को सुनिश्चित करता है कि मोड़ लेते समय मोटरसाइकिल स्थिर रहे। दोनों Yamaha मोटरसाइकिल डुअल एलईडी हेडलैंप, एलईडी नेविगेशन और एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती हैं।
आपको बताते चलें कि Yamaha के पास स्पोर्ट्स और स्ट्रीट फाइटर बाइक की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें Yamaha R15M, Yamaha MT 15 V2.0 ब्लूटूथ, FZ 25, FZ-X ब्लूटूथ का नाम प्रमुख तौर पर लिया जाता है।