रिपोर्ट:उमेश अवस्थी
औरैया: देर रात प्रधान के घर मे एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है प्रधान की हत्या के इरादे से आए कुछ लोगो ने जब घर मे प्रधान को नही पाया तो प्रधान की पत्नी को बंधक बनाकर घर मे बने खूंटे से रस्सी से हाथ पैर मुंह बांध दिया और मारपीट की लूट को अंजाम दिया। जहा घर मे रखी अलमारी का ताला खोल लाखो रुपये अपने साथ ले गए. जहां इस घटना से पूरा गांव दहशत में है तो वही इस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर रात दो बजे खुद घटना स्थल पर पहुँची और घटना की जानकारी पीड़ित के साथ साथ ग्रामीणों से ली और आरोपियो को पकड़ने के लिए कई टीमो का गठन कर जल्द मामले के खुलासे की बात कही।

औरैया जिले के अजीतमल थाना क्षेत्र के शाहपुर तुमरिया गांव में हुई घटना की सूचना रात दो बजे पुलिस को मिली कि सूचना में पुलिस को बताया गया में गांव का प्रधान हु और में गांव के पास हो रही कथा को सुनने के लिए गांव के ही चार लोगों के साथ गया हुआ था तभी मेरे पास घर से फोन आता है मेरे भतीजे जिसने मुझे बताया कि घर मे घटना हो गई है जहा चाची को कुछ लोगो ने रस्सी से हाथ पैर मुह बांध दिया और घर मे जेवर सहित नकदी अपने साथ ले गए जब घर जा कर देखा तो मेरी पत्नी ने घटना को बताया कि वह मेरी हत्या करने के लिए आए हुए थे और वह दो लोग थे जिनमें से एक लोग तो मुझे मारने की बात कह रहा था। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर थाना पुलिस सहित डिप्टी एसपी पहले पहुचे ओर घटना की पूरी जानकारी ली जिसके बाद करीब 2 बजे घटना की जानकारी जैसे ही एसपी को मिली वह भी घटना स्थल पर पहुच पीड़ित परिवार से मिलकर पूरी घटना की जानकारी लेते हुए आरोपियो की तलाश के लिए एसओजी सहित पुलिस की कई टीमें गठित कर दी है।

पीड़ित प्रधान की पत्नी ने बताया
पीड़ित प्रधान की पत्नी कमला देवी ने भी अपने साथ हुई घटना को बताया की किस तरीके से उनके साथ यह घटना घटी देर रात घर मे दो लोग नकाब लगाकर आए तो मेरी चारपाई को घेरते हुए मुझे उठाया और मुझसे प्रधान के बारे में पूछने लगे घर पर मैं अकेली ही थी यह नजारा देख डर गई जैसे ही में कुछ कहती वैसे ही मेरे मुह को बंद कर मुझे जबरदस्ती रस्सी से बांध दिया और मेरा मुह भी औऱ बोले प्रधान होता तो आज उसकी हत्या कर देते जिसके बाद दूसरा बदमाश बोला कि इसको ही मार देते है जिसके बाद घर मे रखी अलमारी को खोल कर करीब 50 हजार रुपये नगद ओर सोना अपने साथ ले गए वही जब किसी तरह हमने जब आवाज लगाई तब पड़ोस में रह रहे भतीजे ने घर मे कूद कर मेरे हाथ पैर खोले और प्रधान को घटना की जानकारी देने के बाद पुलिस को सूचना दी गई देर रात हुई घटना से पूरा गांव दहशत में है।
मौके पर पहुंच कर एसपी ने बताया
इस पूरी घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची एसपी ने बताया कि पुलिस को रात दो बजे एक सूचना मिली कि एक मकान में एक महिला को बंधक बनाकर चोरी की गई है मौके पर पहुची थाना पुलिस और डिप्टी एसपी ने घटना का निरक्षण किया और पीड़ित की तहरीर लेते हुए जाँच शुरू कर दी वही पीड़ित से ली गई जानकारी में बताया कि यह गांव के प्रधान है जो कथा सुनने पड़ोस के गांव गए हुए थे तभी प्रधान की पत्नी घर मे अकेली थी और यह घटना को अंजाम दिया गया टीमे घटित की गई है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।