नई दिल्ली, दिल्ली के LG ने सीएन केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि डिग्री पर किसी को गुमान नहीं करना चाहिए. डिग्रियां तो पढ़ाई की रसीद होती हैं. शिक्षा तो वह है, जो इंसान का आदर्श दर्शाती है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठा रहे है. जिसके जवाब में आज दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर हलमा बोला है. उन्होंने केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा है कि कुछ लोग IIT से डिग्री लेने के बाद भी अशिक्षित रह जाते है.
आप को बता दे कि मीडिया ने दिल्ली के LG से सवाल किया कि आम आदमी पार्टी लगातार प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर सवाल खड़े कर रही है. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा हां मैंने भी सुना है कि विधानसभा सभा में कुछ बातें कहीं हैं, लेकिन अपनी डिग्री पर कभी किसी को गुमान नहीं करना चाहिए. डिग्रियां तो पढ़ाई के खर्च की रसीदें होती हैं. शिक्षा वहीं है, जो इंसान का ज्ञान दर्शाती है. इन दिनों जो हमने व्यवहार देखा है. एक बात और साबित होती है कि कुछ लोग IIT की डिग्री लेकर भी अशिक्षित रह जाते हैं.
एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के सरकारी स्कूल के बच्चों के फेल होने और कम नंबर आने का आरोप लगाया था. इस पर ट्वीट कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया था. उन्होने कहा था कि अगर कुछ बच्चे पढ़ाई में कमजोर रह गये तो हम एक्स्ट्रा क्लास लगाकर उन्हें पढ़ाएंगे. इन्ही बच्चों में से कोई भविष्य में देश का PM बनेगा. हम नहीं चाहते कि भविष्य में कोई फर्जी डिग्री लेकर पीएम बने.
इससे पहले के लिए बता दें कि CIC ने एक आदेश दिया था, जिसमें कहा गया था कि पीएमओ प्रधानमंत्री मोदी की स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री जारी करे. उसी आदेश को गुजरात हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी, जहां से एक तरफ CIC के आदेश पर स्टे लगा दिया गया, तो वहीं अरविंद केजरीवाल पर जुर्माना ठोका गया. ये याचिका गुजरात यूनिवर्सिटी ने हाई कोर्ट में दायर की थी. याचिका में कहा गया था कि RTI का गलत इस्तेमाल हो रहा है. उन्हीं तर्कों को समझते हुए हाई कोर्ट ने आदेश पर रोक लगा दी और सीएम केजरीवाल पर जुर्माना लगाया.