रिपोर्ट:दीपक चतुर्वेदी
बरेली: रात के समय एक बुजुर्ग की हत्या और लूटपाट करने के बाद घर में ताला डाल कर फरार मामा भांजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया उनके पास से लूटा गया माल और अन्य सामान भी बरामद हुआ.
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव उड़ला जागीर में रहने वाली बुजुर्ग महिला अन्नो की 25 मार्च की रात को हुई हत्या और लूटपाट के आरोप में पुलिस ने आज पीलीभीत कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला मोहम्मद फारुख निवासी इमरान उर्फ मुन्ना पुत्र मोहम्मद शफी और उसके भांजे उत्तराखंड के रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रीति विहार कॉलोनी निवासी फैजुल पुत्र महबूब आलम को बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में उडला जागीर मोड़ पर उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह अन्नो से लूटे गए जेवर को बेचने का प्रयास कर रहे थे पुलिस ने उनके पास से लूटी गई एक जोड़ी पीली धातु के कुंडल, एक पीली धातु की लोग, पीली धातु का एक मांग टीका, पीली धातु का झालर वाला टीका व एक जोड़ी सफेद धातु के कानों के टॉप्स, एक जोड़ी सफेद धातु की पायल और मृतका का मोबाइल फोन भी बरामद किया इसके अलावा तीन अन्य फोन भी बरामद हुए.
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किए गए इमरान ने बताया कि फैजल उसका सगा भांजा है उसने बताया कि फैजल का पिता महबूब उसके और उसकी बहन की बेइज्जती करता है जिसका बदला लेने के लिए उसने फैजुल को अपने साथ रिश्तेदार महिला की हत्या और लूट के मामले में शामिल कर लिया दोनों ने घटना को अंजाम दिया और जाते समय मित्रता के मकान में बाहर से ताला डाल दिया सुबह होने पर लोगों ने तालाब बंद देखो और घटना की जानकारी पुलिस को दी तब पता चला कि मृतका की हत्या के बाद उसके जेवरात लूटे गए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और आप दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया इमरान ने बताया कि मृतका का मोबाइल फोन फैजुल की मां जो उसकी बहन है उसे उसने बहनोई महबूब को फसाने के लिए अपनी बहन के मोबाइल फोन में डाल दिया ऐसा उसने इसलिए किया थी वह अपनी और अपनी बहन की बेइज्जती का बदला लेना चाहता था यह बात उसने महबूब के बेटे और अपने भांजे फैजुल को नहीं बताई पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजा।