बिजली के तारों से निकली चिंगारी 6 बीघा गेहूं जलकर हुआ खाक, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

रिपोर्ट: शीरब चौधरी

अमरोहा: हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव मंगरौला निवासी शौकीन पुत्र हबीब तथा अली मोहम्मद पुत्र शब्बीर आपस में चचेरे तहेरे भाई हैं। शुक्रवार को उनके बराबर बराबर में स्थित गेहूं के खेत से गुजर रही विद्युत लाइन से चिंगारी गेहूं के खेत में गिर गई। जिससे गेहूं के खेत में आग लगनी शुरू हो गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

आगरा के हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव मंगरौला निवासी शौकीन पुत्र हबीब तथा अली मोहम्मद पुत्र शब्बीर आपस में चचेरे तहेरे भाई हैं। शुक्रवार को उनके बराबर बराबर में स्थित गेहूं के खेत से गुजर रही विद्युत लाइन से चिंगारी गेहूं के खेत में गिर गई। जिससे गेहूं के खेत में आग लगनी शुरू हो गई.

आग ने धारण कर लिया विकराल रुप

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगती देख खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण उस ओर दौड़े। वही आग लगने की सूचना खेत स्वामी को दी गई। सूचना मिलते ही खेत स्वामी भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पानी डालकर बुझाया गया। लेकिन तब तक दोनों किसानों का करीब 6 बीघे गेहूं का खेत जलकर खाक हो गया।

ग्रामीणों ने बताया

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विद्युत विभाग को विद्युत लाइन के तारों को बदलवाने की मांग की जा चुकी है। लेकिन जर्जर विद्युत तारों को अभी तक नहीं बदलबाया गया है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से जर्जर विद्युत तारों को बदलवाने की मांग की है। वही गेहूं के खेत आग लगने की सूचना हल्का लेखपाल को दी गई है

About Post Author