बरेली: चोरों ने सरकारी स्कूल को बनाया अपना शिकार,चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुटी.चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद दीवार पर लिख दिया कि चाहें तो दो-दो तालें और लगा लों.
उत्तर प्रदेश के हाफिजगंज क्षेत्र से एक हैरान करने वाला वाक्या सामने आया है.यहां चोरों ने इलाके के सरकारी स्कूल को ही अपना शिकार बना कर स्कूल में लगें प्रोजेक्टर,स्पीकर,खाना बनाने वाले बर्तन चोरी करने के बाद चोरों ने स्कूल प्रबंधन को संदेश देते हुए लिखा कि ताहें तो दो-दो तालें और लगा लों.घटना की जानकारी स्कूल प्रधानाध्यापक के द्वारा थाने में शिकायत पत्र दी गई.
वहीं हाफिजगंज इलाके के उधरनपुर में प्राथमिक स्कूल से यह वारदात सामने आई.यहां बुधवार की रात को चोरों ने घटना को अंजाम दिया,चोरों ने स्कूल की खिड़की तोड़कर सामान को चोरी की थी.चोरी का पता गुरुवार को स्कूल खुलने के बाद चल सका.
दीवार पर लिख गए संदेश
चोरों ने एक संदेश लिख दिया कि दो-दो ताले लगा लेना.वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की .
प्रधानाध्यापक का कहना हैं कि चोरों ने 3 स्पीकर,प्रोजेक्टर,मिड डे मील के बर्तन व कई सामान को चोरी कर ले गए.
वहीं इस वारदात के बाद पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं,कि रात में पुलिस गश्त को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.