बाराबंकी में चुनावी रंजिश चलते प्रधान पर घर जलाने का लगाया पीड़ित पक्ष ने लगाया आरोप

रिपोर्ट: मो0 रज़ी सिद्दीकी

बाराबंकी:टिकैतनगर क्षेत्र में चुनावी रंजिश के चलते घर में आग लगाने का आरोप लगा है। पीड़ित व्यक्ति ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए सख्त कार्यवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि प्रधानी चुनाव की रंजिश के चलते पीड़ित व्यक्ति से प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने के नाम पर ग्राम प्रधान ने 20 हजार रुपये घूस मांगे रहे थे। घूस की रकम नहीं देने पर दबंग प्रधान के लोगों ने पीड़ित के घर में आग लगा दी। आग लगने से पीड़ित के गृहस्ती का सारा सामान जलकर खाक हो गया.घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ने स्थानीय थाने पर तहरीर देते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.

बाराबंकी जनपद के टिकैतनगर क्षेत्र में चुनावी रंजिश के चलते घर में आग लगाने का आरोप लगा है। पीड़ित व्यक्ति ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए सख्त कार्यवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि प्रधानी चुनाव की रंजिश के चलते पीड़ित व्यक्ति से प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने के नाम पर ग्राम प्रधान ने 20 हजार रुपये घूस मांगे रहे थे। घूस की रकम नहीं देने पर दबंग प्रधान के लोगों ने पीड़ित के घर में आग लगा दी। आग लगने से पीड़ित के गृहस्ती का सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ने स्थानीय थाने पर तहरीर देते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं घर जलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पीड़ित का कहना हैं

पीड़ित लल्ला दीक्षित ने बताया है कि हमारा प्रधानमंत्री आवास आया था, जिस पर ग्राम प्रधान 20 हजार की घूस मांग रहे थे, हमने कहा कि प्रधानमंत्री आवास में हम घुस नहीं देंगे। पैसे न देने से बौखलाए दबंग प्रधान के लोगों ने झोपड़ी में आग दी। पीड़ित ने बताया कि झोपड़ी में आग लगाने के बाद कुछ लोग भाग रहे थे जिनके हाथ में मशाल थी हम उन्हें पहचान गए.

शिकायत पत्र मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी.

About Post Author