sports desk, आईपीएल 2023 के 9वें मैच में जब केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ पहली पारी में 204 रन का स्कोर खड़ा किया तब ऐसा लगा था कि एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ये मैच पूरी तरह से एकतरफा साबित हुआ और केकेआर की टीम आरसीबी पर पूरी तरह से हावी नजर आई।
दूसरी पारी में जीत के लिए 205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे आरसीबी के बल्लेबाजों का केकेआर के स्पिनरों ने बुरा हाल कर दिया। इस मैच में आरसीबी के 9 बल्लेबाजों को पवेलियन केकेआर के स्पिनरों ने भेजा जिसमें फॉफ डुप्लेसि, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज शामिल रहे।
केकेआर के स्पिनर्स ने 10 में से 9 बल्लेबाजों को किया आउट
केकेआर के स्पिनर्स ने इस मैच में इतनी बेहतरीन गेंदबाजी की जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। केकेआर की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत उमेश यादव और टिम साउथी की जोड़ी ने की थी, लेकिन इनकी जबरदस्त पिटाई हुई और इसके बाद कप्तान नितीश राणा ने अटैक पर सुनील नरेन को बुलाया। नरेन ने आते ही विराट कोहली को आउट किया और फिर यहां से आरसीबी के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और इस पर जोर का तड़का केकेआर के अन्य स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और डेब्यूटेंट सुयांश शर्मा ने लगाया।
इस मैच में सुनील नरेन ने दो विकेट लिए और उन्होंने विराट कोहली और शाहबाज अहमद को अपना शिकार बनाया तो वहीं मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 3.4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट लिए। वरुण ने अपनी गेंद पर फॉफ डुप्लेसि, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल और आकाशदीप को आउट किया। सुयांश शर्मा की गेंद पर दिनेश कार्तिक, अनुज रावत और करन शर्मा आउट हुए। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को एकमात्र सफलता ब्रेसवेल के रूप में मिला। इस मैच में विराट कोहली, डुप्लेसिस , मैक्सी और हर्षल पटेल क्लीन बोल्ड हुए। स्पिनर्स की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर केकेआर ने आरसीबी को 17.4 ओवर में 123 रन पर आउट करके मैच को 81 रन से जीत लिया।