रिपोर्ट – रामाश्रय त्रिपाठी
देवरिया,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से नगर विकास विभाग नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम व नगर विकास विभाग की 8754 करोड़ की कुल 2042 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जलकल कार्यालय स्थित सभा कक्ष में किया गया जिसे जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह समेत विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों ने प्रसारण को देखा। वही कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के उपरांत जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जन-जागरूकता रैली को रवाना किया। आपको बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ जी का जनपद के राजकीय इण्टर कालेज के मैदान में आगामी 8 अप्रैल को सम्भावित कार्यक्रम है जिसको लेकर जिला प्रशासन सीएम के आगमन की तैयारी में जुटा हुआ है।
इस सम्बंध में जिलाधिकारी जेपी सिंह ने कहा कि अप्रैल माह में संचारी रोग को रोकने के लिए अभियान चलता है उसी क्रम में आज जलकल परिसर नगर पालिका परिषद देवरिया में भी एक फ्लैग ऑफ किया गया था अवेरनेस बढ़ाने के लिए,साफ-सफाई के लिए, संचारी रोग का मौसम बाद में आता है उसे अभी से साफ-सफाई रखेगें तो हमे भविष्य में सुविधा होगी।
उसके अलावा माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा लखनऊ में नगर विकास की परियोजनाओं का प्रदेश व्यापी करीब साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया,उस क्रम में भी जो इस जनपद में भी जो कुछ कार्यक्रम हैं जिसमें किया गया है वो कार्यक्रम में हम लोग यहाँ एकत्रित हुए हैं।
वहीं 8 तारीख को मुख्यमंत्री जी के आगमन को लेकर जिलाधिकारी जेपी सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम सम्भावित है उस क्रम में हम लोग प्रयास कर रहें हैं जो व्यवस्थाएं उचित हो जाय और हमारा प्रयास होगा जनपद की जो महत्वपूर्ण शिलान्यास और लोकार्पण की परियोजनाएं हैं उसका माननीय मुख्यमंत्री जी के हाथों लोकार्पण और शिलान्यास हो सके।