रिपोर्ट- रामाश्रय त्रिपाठी
देवरिया, खबर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से है जहाँ आज गौरीबाजार स्थित देवगांव इंटर कालेज के मैदान में निषाद राज गुह्य की जयंती और निषाद समाज के सम्मेलन का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित रुद्रपुर विधायक/पूर्व राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद, देवरिया सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी व रामपुर कारखाना विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ने निषाद राज गुहा की चित्र पर माल्यार्पण किया।वहीं कार्यक्रम में हजारों की संख्या में निषाद समाज के लोग मौजूद रहे।
आपको बता दें निषादराज की जयंती और निषाद समाज के सम्मेलन के बहाने पूर्व राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने निषाद समाज मे अपनी पकड़ और पहुच की ताकत को दिखाया। यू तो इस कार्यक्रम का आयोजन उनके पुत्र ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वविजय निषाद द्वारा किया गया था लेकिन इण्टर कालेज का मैदान निषाद समाज के लोगो से खचाखच भरा मैदान और लगते नारे पूर्व मंत्री की अपने समाज मे गहरी पैठ को बयां कर रहा था।
कार्यक्रम में कई दर्जन पूर्व और वर्तमान ग्राम प्रधान,बीडीसी सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के अलावा भीड़ से पूर्व मंत्री के जिंदाबाद के लगते नारों ने भी यह पुष्ट किया कि पूर्वांचल में निषाद समाज के सबसे बड़े नेता पूर्व मंत्री, विधायक रुद्रपुर जयप्रकाश निषाद हैं।
इस सम्बंध में पूर्व राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद ने बताया कि श्रृंगवेरपुर के राजा निषादराज का जीवन-दर्शन मानवता के लिए प्रेरणादायक है। भारतीय दर्शन और आध्यात्म को समृद्ध बनाने में इनका अमूल्य योगदान है।उन्होंने वनवास काल में राम-सीता व लक्ष्मण को अपने नगर में रात्रि विश्राम कराया था और सुबह केवट की मदद से उन्हें नदी पार कराया था।निषादराज गुह्य ने जो त्याग किया है वह समाज के लिए उदाहरण है। जो सम्मान निषादराज ने राम को दिया था वही सम्मान आज भाजपा की मोदी और योगी सरकार निषाद समाज को दे रही है।उसी सम्मान के बदले निषाद समाज भी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से मोदी और योगी से जुड़कर उनके हाथ को मजबूत कर रहा है और आगे 2024 में और मजबूत करने का काम करेगा।