रिपोर्ट:सतीश गुप्ता
फर्रुखाबाद:लीकेज गैस सिलेंडर में आग लगने से दादी व पौत्र की दर्दनाक मौत हो जाने से घर में हो रहे दुर्गा जागरण की खुशियां मातम में बदल गई.
फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भटासा में लीकेज गैस सिलेंडर में आग लगने से दादी व पौत्र की दर्दनाक मौत हो जाने से घर में हो रहे दुर्गा जागरण की खुशियां मातम में बदल गई.प्रात: प्रसाद एवं कन्या भोज तैयार करने के लिए परिजनो द्वारा जैसे ही गैस चूल्हा जलाया गया वैसे ही गैस सिलेंडर लीकेज होने के कारण अचानक ही आग का लकूला उठा.गैस सिलेंडर में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।आग की चपेट में आकर 62 वर्षीय महिला कांति देवी पत्नी ब्रजभान व 04 वर्षीय बालक आर्यन पुत्र मुकेश की तत्काल ही घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा आग की चपेट में आकर लगभग दो दर्जन परिजन व रिस्तेदार घायल हो गए।
अचानक मची चीख पुकार से घर में चल रहा खुशी का माहौल मातम में बदल गया।
जैसे तैसे विशेष प्रयास कर आग की चपेट से बचाकर ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया तथा आग की चपेट से घायलों को तत्काल इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज पहुंचाया गया।
वही घटना की जानकारी मिलते ही फर्रुखाबाद के अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक डाक्टर संजय कुमार सिंह, कायमगंज के एसडीएम संजय कुमार सिंह, सीओ सोहराब आलम व प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ने तत्काल ही ग्राम भटासा पहुंच कर घटनास्थल का वारीकी से निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद लोगों से घटना के बारे में जानकारी हासिल की।
वही कायमगंज के नायब तहसील दार सनी कन्नौजिया, प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल, निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर घायलों के हालचाल लिए।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्वारा गम्भीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरान्त सैफई अस्पताल के लिए भेज दिया गया।