बच्चों के जिंदगी में शिक्षा को लेकर रहता है बहुत दबाव उसको सहज बनाने के लिए टेंडर हार्ट्स स्कूल के टीचर स्टाफ का अनूठा प्रयास

फतेहपुर ,जहां बच्चों के अंदर मां बाप अपना बचपना देखते हैं और जो वो नही कर सके वो सपना बच्चों के माध्यम से पूरा करना चाहते हैं।जिसके लिए वो न चाहते हुए पढ़ाई को लेकर दबाव बनाते रहते हैं और वह बच्चा इस बोझ को झेलता रहता है।यही देखकर टेंडर हार्ट्स स्कूल के टीचर स्टाफ ने ऐसे नोट्स तैयार किए जिसको पहले अपने बच्चों के माध्यम से परिणाम देखा जब उसका परिणाम उपलब्धि के रूप में परिवर्तित हुआ तो उन्होंने उसको किताब के रूप में परिवर्तित किया इन किताबों की खासियत है की पढ़ाई को एक सरल रूप से दीक्षा देने का प्रयास है।

About Post Author