अंदर से ऐसी है नई वाली संसद… हर सीट पर लगी ये खास टेक्नोलॉजी काफी मजेदार है!

knews desk : सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास का हिस्सा नया संसद भवन टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा बनाया जा रहा है। इसमें बड़ा हॉल पुस्तकालय पर्याप्त पार्किंग स्थान और समिति कक्ष हैं। हॉल और कार्यालय कक्ष अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं।

नया संसद भवन 65,00 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. इसका त्रिकोण आकार मौजूदा जगह का सबसे बेहतर ढंग से पूर्ण उपयोग करता है.

नए संसद भवन में देश के विभिन्न क्षेत्रीय कला और शिल्प कला को दर्शाया जाएगा। यह आधुनिक भारत की जीवंतता और विविधता को प्रतिबिंबित करेंगे।

नए संसद भवन में सासंदों के बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है. सदन में हर सांसद की सीट के आगे मल्टीमीडिया डिस्प्ले भी लगा होगा. साथ ही वोटिंग आदि के लिए नई तकनीत का इस्तेमाल किया गया .