राहुल गांधी के पक्ष में उतरे बागपत में कार्यकर्ता, घर के बाहर लगाए ‘मेरा घर राहुल गांधी का घर’ के पोस्टर

रिपोर्ट: कुलदीप पंडित 

बागपत: उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज कराने ओर घर को खाली कराए जाने के विरोध में कांग्रेसियों में बढ़ता गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। ‘ मेरा घर राहुल गांधी का घर’  लिखे पोस्टर अपने घरों पर चस्पा कर राहुल गांधी के लिए अब कांग्रेसियों ने अपने घर के दरवाजे तक खोल दिए हैं।

दरअसल पूरा मामला बागपत की खेकड़ा तहसील का है, जहां पर मोहल्ले वासियों ने अपने घरों पर ” मेरा घर राहुल गांधी का घर ” लिखे पोस्ट चस्पा कर डाले हैं। लोगों का कहना है कि केंद्र की सरकार ने विपक्ष को खत्म करने की राजनीति शुरू कर दी है। संसद में केवल राहुल गांधी विपक्ष की आवाज उठाते थे,उनकी सदस्यता इसलिए साजिश के तहत खत्म कराई गई है। अब उनके घर को खाली कराने का नोटिस जारी किया गया है। लेकिन राहुल गांधी के लिए उनके घरों के दरवाजे खोल दिए हैं। अब कार्यकर्ता यह मुहिम हर गांव और हर शहर में करने जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो कारोबारी देश का पैसा लूटकर भाग गए हैं , उन पर सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। राहुल गांधी के पक्ष में अब वे अभियान चलाकर सरकार के तानाशाही रवैये की पोल खोलेंगे।

About Post Author