sports desk, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच धमाकेदार मैच से होगी।लेकिन इस बीच सभी की निगाहें कुछ पुराने रिकॉर्ड्स पर होंगी, जिनको तोडना काफी मुश्किल है। पिछले कई सीजन से ये रिकॉर्ड बरकरार हैं। जैसे विराट कोहली के एक सीजन मे 973 से क्रिस गेल की 175 रन की पारी…….
एक सीजन में सबसे ज्यादा रन
एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली शीर्ष पर हैं। तो बात हैं साल 2016 की जब उन्होंने 16 मैच में 973 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 4 शतकीय पारी खेली थी। लेकिन साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर भी बेहतरीन फॉर्म में थे, लेकिन वह विराट का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। उन्होंने 17 मैच में 4 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 863 रन बनाए थे।
एक पारी में सबसे ज्यादा रन
इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। 23 अप्रैल 2023 को पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए गेल ने 13 चौके और 17 छक्के की मदद से नाबाद 175 रन की पारी खेली थी। उनका स्ट्राइक रेट 265.15 का था। उनकी पारी की मदद से आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 263 रन बनाए। पुणे की टीम 9 विकेट पर 133 रन ही बना पाई। आरसीबी ने 130 रन से जीत दर्ज की।
एक ओवर में सबसे ज्यादा रन
इंडियन प्रीमियर लीग में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दो बल्लेबाजों के नाम है। क्रिस गेल और रविंद्र जडेजा दोनों ने 37-37 रन बनाए हैं। साल 2011 में कोच्चि टस्कर्स के प्रशांत परमेश्वरन के खिलाफ उन्होंने गेल ने एक ओवर में इतन रन ठोके थे। वहीं जडजेा ने साल 2021 में हर्षल पटेल के खिलाफ 37 रन ठोके थे।
लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड कोलकाता नाइटराइडर्स के नाम है। टीम गौतम गंभीर की कप्तानी में 2 बार खिताब जीती। साल 2014 में उनकी ही कप्तानी में टीम ने 9 मैच जीते थे। साल 2015 में टीम ने अपना पहला मैच जीता। इस तरह उसके नाम लगातार 10 मैच जीतने का रिकॉर्ड है।
सबसे ज्यादा हैट्रिक का रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे पहले हैट्रिक साल 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए लक्ष्मीपति बालाजी ने लिया था। सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड लेग स्पिनर अमित मिश्रा के नाम है। उन्होंने 3 हैट्रिक लिए हैं। आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन में वह अनसोल्ड रह गए थे। लेकिन इस साल लखनऊ सुपर जायंट्स से वह खेलते दिखेंगे।