APPLE ने लांच किया iOS 16.4 नए इमोजी, वॉयस आइसोलेशन, वेबसाइट पुश नोटिफिकेशन जैसे मिलेंगे कई फीचर्स

TECHNOLOGY DESK Apple ने iOS 16.4 का अपडेट जारी कर दिया है। iOS 16.4 के अपडेट के साथ आईफोन यूजर्स को नए इमोजी, वॉयस आइसोलेशन, वेबसाइट पुश नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। iOS अपडेट के अलावा Apple ने iPadOS 16.4 का अपडेट भी iPad के लिए जारी किया गया है। Apple ने tvOS 16.4 और macOS Ventura 13.3 का भी अपडेट जारी किया है। आपको बता दें कि “iOS 16.4 का यह अपडेट स्टेबल और इसे ग्लोबली जारी किया गया है।”

आप भी अपने फोन की सेटिंग में जाकर iOS 16.4 का अपडेट कर सकते हैं। नए अपडेट के साथ 21 नए इमोजी दिए गए हैं जिनमें शेकिंग फेस और पिंक हार्ट भी शामिल हैं। नए अपडेट में Wi-Fi सिंबल भी है। इसके अलावा कई जानवरों की इमोजी भी जोड़े गए हैं। नए इमोजी को Unicode Consortium ने पिछले साल अप्रूव किया था और फरवरी में Apple ने कहा था कि iOS 16.4 के अपडेट के साथ इन इमोजी को जारी किया जाएगा।

नए अपडेट के साथ कॉलिंग के दौरान वॉयस आइसोलेशन का सपोर्ट मिलेगा जिससे कॉलिंग की क्वालिटी बेहतर होगी। यह फीचर Apple के FaceTime एप के साथ पहले से है। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए कॉलिंग के दौरान कंट्रोल सेंटर को ओपन करना होगा और Mic मोड पर क्लिक करना होगा और फिर Voice Isolation का चयन करना होगा।


iOS 16.4 के साथ आए सभी फीचर्स को Apple ने WWDC में दिखाया था। Apple iOS 16.4 अपडेट के साथ बग को भी फिक्स किया गया है। इसके अलावा वेदर एप को VoiceOver का सपोर्ट मिला है। iPhone कीबोर्ड के साथ Chickasaw और Choctaw का भी सपोर्ट मिला है और ट्रांसलिट्रेशन के लिए गुजराती, पंजाबी और उर्दू भाषा का सपोर्ट मिला है।

About Post Author