इटावा में लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट: प्रमोद दीक्षित 

इटावा:पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, एक गोली लगने से घायल, एक आरोपी फरार, असलाह और लूटी हुई ज्वैलरी बरामद.


उत्तरप्रदेश के इटावा जनपद में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायर कर भाग रहे बदमाशो और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशो के पास से दो तमंचे दो खोखा पांच जिंदा कारतूस काली अपाचे मोटरसाइकिल और लूटी हुई ज्वैलरी बरामद की है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

खुलासा करते हुए एसएसपी ने कहा कुछ दिन पूर्व थाना बसरेहर क्षेत्र में हुई लूट की घटना के बाद इटावा में तीन टीमें गठित की थी जिसमें मुखबिर की सूचना के बाद फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने एक बाइक अपाचे सवार तीन अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास करते हुए उनका पीछा किया जिसमें अभियुक्तों ने पुलिस पर गोली चला दी पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें एक अभियुक्त को गोली लगी और एक मौके पर पकड़ा गया और अंधेरे का फायदा उठाते हुए तीसरा अभियुक्त भागने में सफल रहा जिसको पुलिस पकड़ने का प्रयास कर रही है.अभियुक्तों से दो तमंचे 315 बोर , 5 जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद हुआ और इनको विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

About Post Author