हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय बनाने की तैयारी

देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार ही प्रदेश के युवाओं केा खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की करते है और कहते है कि हमारी सरकार राज्य के युवाओं केा खेल केे क्षेत्र में आगे बढाने के प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री धामी ने घोषणा करते हुए कहा है कि उत्तराखंड में खेल विश्वविद्यालय हल्द्वानी में बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इसके लिए हल्द्वानी स्टेडियम के आस पास जमीन तलाशने के निर्देश भी जारी कर दिये है।
देहरादून स्थित सचिवालय में मुख्यमंत्री ने बुधवार को राज्य में प्रस्तावित खेल विश्वविद्यालय के संबंध में बैठक ली। बैठक के दौरान ही सीएम ने कहा कि खेल विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए हल्द्वानी में जमीन तलाशी जाए।
विवि के लिए अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ ही खेल एवं आवश्यक शैक्षणिक गतिविधियों के लिए विषय विशेषज्ञों से सुझाव लिए जाए। वही मुख्यमंत्री का कहना है कि खेल विवि की स्थापना से हल्द्वानी खेल स्टेडियम का बेहतर तरीके से उपयोग हो सकता है।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्टेडियम के पास ही जमीन तलाशी जाए जिससे कि खेल विवि में स्टेडियम का भी बेहतर तरीके से उपयोग हो सके।
इसी दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि खेल विवि की स्थापना से प्रदेश के युवाओं केा खेल के क्षेत्र में उभरने का पूरा मौका मिलेगा और राज्य के युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य का नाम भी रोशन करेगे।
यह विवि लगभग 100 एकड़ की भूमि में बनेगा वही राज्य का खेल विभाग इन दिनों 2024 में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तैयारी में जुटा हुआ है सीएम ने अधिकारियों को समय से सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।

About Post Author