न्यायालय में पेशी के दौरान जाते समय,भागे आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट :कुलदीप पंडित

बागपत : न्यायालय मे पेशी के लिए ले जाते समय दो बदमाश हुए फरार,गाड़ी के आगे पशु आने के कारण फरार हुए थे बदमाश, दोनो हत्यारोपियों को पुलिस ने मुठभेड के बाद घायलावस्था मे किया गिरफ्तार.

 

उत्तर प्रदेश के बागपत जले के  14 सितंबर को बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के ट्योड़ी गांव निवासी अंकेश को आधा दर्जन बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी.हत्या के मास्टरमाइंड बृजेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.

 

 प्रेम -प्रसंग के चलते हुई थी हत्या

घटना का कारण भी अंकेश का उसकी बेटी के साथ बात करना बताया गया था, हत्या के बाद से ही पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के गांव बडौली निवासी नितिन और मेरठ जनपद के कंकरखेड़ा थाना निवासी विजय उर्फ भूप को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशी के लिए लेकर जा रही थी, तभी हाईवे पर आवारा पशु आने के कारण जैसे ही गाड़ी धीमी हुई तभी दोनों बदमाश मौके का फायदा उठाकर ओर दरोगा की पिस्टल लूट कर फायर करते हुए फरार हो गए, फरार बदमाशों की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया.

घेराबंदी कर बदमाशों को किया गिरफ्तार

भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा, जहा जंगल की घेराबंदी कर दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के पश्चात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

 

About Post Author