इटावा पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह के तीन लोगो को गिरफ्तार किया

रिपोर्ट: प्रमोद दीक्षित

इटावा: फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह इटावा पुलिस ने भंडाफोड करते हुए तीन लोग को गिरफ्तार कर लिया.ग्रेट बढ़वाने का काम करते थे.

उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद की थाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फर्जी मार्कसीट बनने वाले मामले में इमरान खान, अंकित,गौरव, तीन लोगो को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है

इन की मार्कशीट देखने में ओरिजिनल लगती है यह ग्रेट बढ़वा लेते हैं इन्होंने दिल्ली से दो हजार से पांच हजार रुपए लेकर फर्जी मार्कशीट बनवाने का काम करते थे, इस गैंग में कुछ लड़कियां भी शामिल, यह लोग डाक सेवा विभाग में भर्ती होने आए थे, इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हैं,

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया ये यवको ने ऑन लाइन डाक सेवक पद पर भर्ती में एप्लाई किया था, पकड़े गए तीन युवक में से दो आगरा जनपद के है और एक कानपुर का रहना वाला है, इनको आईपीसी धारा के तहत 419,420,467,468 में इन सभी को आज जेल भेजा जाता है।

इन की मार्कशीट देखने में ओरिजिनल लगती है यह ग्रेट बढ़वा लेते हैं इन्होंने दिल्ली से दो हजार से पांच हजार रुपए लेकर फर्जी मार्कशीट बनवाने का काम करते थे, इस गैंग में कुछ लड़कियां भी शामिल, यह लोग डाक सेवा विभाग में भर्ती होने आए थे, इस नेटवर्क में और भी लोग शामिल हैं,

ऑरिजनल दिखने वाली फर्जी मार्कशीट दिल्ली में बनवाते थे शातिर युवक,थाना कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी.

About Post Author