प्रदेश के खिलाड़ियों को मिलेगी सरकारी नौकरी

उत्तराखंड| उत्तराखंड के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय के खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नियुक्ति के लिए कार्मिक विभाग की मंजूरी मिल गई है। इससे उनके लिए सरकारी नौकरी जल्द ही मिल सकती है। खेल विभाग के संयुक्त निदेशक अजय कुमार अग्रवाल के का कहना है कि  2,000 ग्रेड पे से लेकर 5,400 ग्रेड पे तक की नौकरी का प्रस्ताव दिया गया है। कार्मिकी की मंजूरी मिलने के बाद इसको वित्त विभाग को भेज दिया गया है। जल्द इसका जीओ भी जारी किया जाएगा। प्रदेश के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है , बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है। राज्य के इन खिलाड़ियों के लिए पहले सरकारी नौकरी में चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था कि गई लेकिन वर्ष 2013 में नैनीताल के उच्च न्यायालय ने सारी व्यवस्था को खत्म कर दिया था और इसके बाद से काफी खिलाड़ी नौकरी के लिए अन्य राज्यों से खेलने के लिए चले गए, लेकिन अब उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरी की व्यवस्था के लिए आउट ऑफ टर्न नियुक्ति का रास्ता अब खुलने लगा है। खेल विभाग के संयुक्त निदेशक अजय कुमार अग्रवाल ने कहा है कि , 2,000 ग्रेड पे से लेकर 5,400 ग्रेड पे तक की नौकरी के लिए पुलिस, खेल, युवा कल्याण, शिक्षा, वन विभाग सहित कुल 11 विभाग को चुना गया है। इस संबंध में जिओ होने के बाद खिलाड़ी जिस भी स्तर का पदक को जीत लेंगे उन्हें उस स्तर की सरकारी नौकरी का पद दिया जाएगा। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ी को 2,000 ग्रेड पे पर पुलिस कांस्टेबल, वन रक्षक आदि के पद पर सरकारी नौकरी दी जाएगी जबकि ओलंपिक और इस स्तर की अन्य प्रतियोगिताओं के मेडल जीतने पर 5,400 ग्रेड पे तक की सरकारी नौकरी मिलेगी। ओलंपिक और इस स्तर की प्रतियोगिता में जो भी खिलाड़ी मेडल लाएगा उसको पुलिस में पुलिस क्षेत्राधिकारी और खेल विभाग में सहायक निदेशक की नौकरी मिल सकती है।
खिलाड़ियों के हित में निर्णय होना बहुत ज्यादा जरूरी है और सीएम धामी जी के मार्ग दर्शन में इस दिशा में काम भी किया जा रहा है और अब बहुत जल्द शासनादेश हो सकता है। जिसका राज्य के खिलाड़ियों को बहुत लाभ मिलने वाला है- खेल मंत्री रेखा आर्य

About Post Author