देहरादून, प्रदेश में हो रहे अवैध कब्जों को हटाने का अभियान जारी है। जिसके तहत अवैध रूप से काबिज लोगों से कब्जा खाली करवाया जा रहा है। बुलडोजर की कार्यवाही लगातार जारी है और अवैध कब्जों को ढहाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को पुलिस छावनी के बीच शक्तिनहर किनारे के अवैध कब्जे को हटाने को लेकर उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लिमिटेड व प्रशासन ने बुलडोजर की कार्यवाही की। बुलडोजर कार्यवाही में तीन सौ से ज्यादा अवैध रूप से हुए निर्माण को ढहाया गया। कार्यवाही को देखते हुए कई अवैध कब्जाधारियों ने अपने अवैध निर्माणों से खुद ही हटाना शुरू कर दिया। बुलडोजर कार्यवाही के दौरान किसी भी तरह के उपद्रव को रोकने के लिए मौके पर पीएसी, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया। हालांकि अवैध कब्जाधारियों को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के एक दिन पूर्व नोटिस जारी कर कहा गया था कि वह अवैध कब्जों को खुद ही खाली कर दें। जिसके बाद नोटिस का समय पूरा होने पर इस ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को शुरू किया गया। इस दौरान पूरे क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनाद किया गया। जिसके बाद प्रशासन के बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ढहाया गया। इस क्षेत्र में यूजेवीएनएल के द्वारा पूर्व में करीब छः सौ अवैध कब्जों को चिह्नित किया गया था। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान एडीएम, एसडीएम, सीओ, इंस्पेक्टर यूजेवीएनएल के अधिशासी अभियंता और कई अधिकारीयों की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ढ़हाया गया।