कान्हा के नगरी में कंस पुलिस

मथुरा : उत्तर प्रदेश में महिलाएं कितनी सुरक्षित है इसका एक नजारा हमें मथुरा जनपद के थाना नौहझील क्षेत्र की चौकी बाजना में देखने को मिला जहां पर एक महिला अपनी शिकायत लेकर बाजना चौकी पहुंची जहां पर उसे घंटों बैठाया गया, घंटों बैठाने के बाद भी चौकी इंचार्ज के द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई, मामला बाजना चौकी क्षेत्र के गांव पारसोली का है जहां पीड़ित महिला अपने एक छोटे से बच्चे के साथ बाजना चौकी पहुंची और उसने अपने देवर पर उसके साथ में अभद्रता करने और मारपीट के आरोप समेत 2 लाख रूपये मांगने की शिकायत चौकी इंचार्ज मोहित मलिक से की, लेकिन चौकी इंचार्ज के द्वारा उसकी बातों पर कोई सुनवाई नहीं की और उसको घंटों तक चौकी में बिठाए रखा, सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिये गए आदेशों की मथुरा पुलिस ने खुलेआम धज्जिया उड़ा दी, थानों में बनी महिला हेल्प डेस्क भी एक शो पीस बनी नजर आ रही है ।

 

About Post Author