गैरसैंण। हाल ही में गैरसैंण में धामी सरकार का बजट पेश हुआ हैं और जोशीमठ आपदा को भी सदन में खूब उछाला गया। वही इस बजट में जोशीमठ समेत तमाम आपदाओं से जूझ रहे क्षेत्रों के टीटमेंन्ट के साथ ही आपदा प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए धामी सरकार ने एक हजार करोड़ रुपये का विशेष प्रावधान किया है।
वही जोशीमठ आपदा के लिए धामी सरकार पहले ही केंद्र सरकार से दो हजार करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज की मांग कर चुकी है। वही सीएम धामी का कहना है कि जोशीमठ को लेकर हमारी सरकार बहुत चिंतित है और जोशीमठ केा नए स्वरूप से विकसित करना हमारी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए भाजपा सरकार संकल्पित भी है।
सरकार ने केंद्र से भी आर्थिक पैकेज की मांग की है और जब तक केन्द्र से आर्थिक पैकेज घोषित होता है सरकार तब तक फौरी तौर पर सरकार ने राज्य के बजट में एक हजार करोड़ के आर्थिक पैकेज का प्रावधान किया गया है।
सीएम का कहना है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एनडीएमए विशेषज्ञों की रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही एनडीए की रिपोर्ट मिल जाएगी।