एंबुलेंस में नकली पेसेंट लेटाकर कर रहे थे गांजा तस्करी, 4 आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट: दीपक वैष्णव

कोण्डागांव:एंबुलेंस में नकली पेसेंट लेटाकर कर रहे थे गांजा तस्करी करने वाले 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया है,वहीं न्यायालय में गांजा तस्करी के चार आरोपियों पर दोष सिद्ध हो गया है,दोष सिद्ध हो जाने से चारों आरोपियों को 10-10 वर्ष जेल और एक-एक लाख रुपए का अर्थदंड से दंडित किया गया है,विशेष लोक अभियोजक प्रभा मिश्रा के अनुसार, इन चारों ने फर्जी मरीज बनकर एंबुलेंस से गांजा तस्करी किया था, एंबुलेंस में गांजा तस्करी करते सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने 2 दिसंबर 2019 की रात चारों आरोपियों को एंबुलेंस समेत गिरफ्तार किया था,

कोतवाली कोण्डागांव पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले हरियाणा के 40 वर्षीय अनिल सैनी, 43 वर्षीय सुनील सैनी, 42 वर्षीय राजेश सैनी और 37 वर्षीय उमेंद्र सिंह को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया गया।

दस-दस साल की सजा

मामला में चारों आरोपियों पद दोष सिद्ध होने से 10-10 वर्ष कारावास और एक-एक लाख रुपए का अर्थदंड से दंडित किया गया है।

 

About Post Author